अनोखी बस जिसमें यात्रा करने नहीं बल्कि सोने के लिए आते हैं लोग, वहीँ छोडती हैं जहां से आप थे चढ़े

By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 3:14:02

अनोखी बस जिसमें यात्रा करने नहीं बल्कि सोने के लिए आते हैं लोग, वहीँ छोडती हैं जहां से आप थे चढ़े

बस का सफर एक जगह से दूसरी जगह आवागमन करने के लिए जाना जाता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी बस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें लोग यात्रा करने नहीं बल्कि सोने के लिए आते हैं। जी हां, कई लोगों की नींद इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में पूरी नहीं हो पाती हैं और घर पर भी उन्हें अच्छे से नींद नहीं आ पाती हैं। लेकिन सफ़र के दौरान उन्हें अच्छी नींद आती हैं। तो ऐसे में यह बस सेवा शुरू की गई हैं जिसमें आप आराम से सो सकते हैं। बस आपको वहीँ छोडती हैं जहां से आप चढ़े थे।

हॉन्ग कॉन्ग की एक बस टूर कंपनी ऊलू ट्रैवेल ने ये अनोखी शुरुआत की है, जिसमें यात्रा के दौरान नींद पूरी करने की सुविधा दी जा रही है। 5 घंटे की इस बस यात्रा के लिए यात्री यात्रियों को टिकट जरूर लेना पड़ेगा, लेकिन वे इसका उपयोग किसी गंतव्य तक पहुंचने के लिए नहीं बल्कि बस में सोने के लिए करेंगे। कंपनी की ये डबल डेकर बस शहर के 47 किलोमीटर का चक्कर 5 घंटे में लगाती है। इसके बाद यात्रियों को वहीं लाकर छोड़ती है, जहां से यात्रा की शुरुआत हुई थी।

इस बस का किराया आप कौन सी सर्विस चुनते हैं इसके अनुसार है। टिकट की कीमत डेक और सीटों की स्थिति के आधार पर तय की गई है। यात्रा करने के लिए टिकट की कीमतें 1,000 रुपये से 3,800 रुपये तक हैं। इस अनोखी बस में यात्री अच्छे से सो सकें, इसके लिए उन्हें आई मास्क और ईयर प्लग भी दिए जाते हैं।

स्लीपिंग बस टूर की शुरुआत कुछ दिन पहले ही हुई है और इसे लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसके पहले टूर की सारी टिकटें कुछ ही देर में बिक गईं थीं। यात्रा शुरू होने से पहले ये बस एक होटल में रुकती है, जहां सभी यात्री भरपेट खाना खाते हैं, ताकि उन्हें रात को अच्छी नींद आ सके। इसके बाद बस धीमी गति से चलती रहती है। पांच घंटे की यात्रा के बाद, बस उसी स्थान पर रुकती है जहां से यात्रा शुरू हुई थी।

ये भी पढ़े :

# बर्फ और पंखे से किया जाता था भारत की पहली AC ट्रेन को ठंडा! जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी

# बंगाल में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार, सभी 4 सीटों पर TMC की हुई जीत

# बिहार : चाचा ने हैवानियत दिखाते हुए बनाया 8 साल की भतीजी को अपनी हवस का शिकार, पकड़ा गया आरोपी

# छत्तीसगढ़ : टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौत जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती

# आपने पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी ‘जूता चुराई’, देखे बेहद मजेदार वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com